Rain In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार की शाम तेज बारिश हो रही है. इसके साथ-साथ तेज हवा भी चल रही है. इससे पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे थे. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की अनुमान जताया था. आईएमडी ने चेतावनी दी थी कि तेज हवाओं और ओले गिरने से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. ओले खुले स्थानों में लोगों और मवेशियों को भी घायल कर सकती है, जबकि तेज हवाएं कमजोर ढांचों और कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.


दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को ओले गिरने की वजह से अधिकतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि पालम, चिलपीघाट और आयानगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि की सूचना मिली. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत और 66 प्रतिशत के बीच रही.


30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का था अनुमान


वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओले गिरने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई थी.


21 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना


आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओले गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बनेगा पिकनिक स्पॉट, जानें- कब से शुरू होगा काम?