एक्सप्लोरर
Advertisement
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज से बारिश शुरू, उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने से और बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी.
Rain in Delhi-NCR: उत्तर भारत में अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का ही असर है कि मैदानी इलाकों में भी ठंड और बढ़ गई है. इस बीच बारिश की वजह से ठंड अभी एक सप्ताह तक और बढ़ेगी. अगर बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है.
इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में पहले बढ़ोतरी और फिर कमी होगी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मैदानी इलाकों में बारिश होगी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर अगले 4 दिन तक चलता रहेगा. 9 जनवरी तक बारिश हो सकती है. वहीं 10 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी देखी जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. साथ में तेज हवा भी चलती रहेगी. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी.
बारिश के साथ चलेंगीं तेज हवा
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चलती रहेंगी, जिस से दिन का तापमान और बढ़ जाएगा. पलावत ने बताया की उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का 6 से 9 जनवरी तक असर देखने को मिलेगा और हरियाणा में भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगले 3 दिन तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अपना असर दिखने वाली है. हालांकि इस बीच हवाओं और बारिश की वजह से प्रदूषण से जरूर राहत मिलेगी लेकिन ठंडी हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी लोगों की मुश्किलों को बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion