Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली (Delhi) में गर्मी बढ़ने का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार ज्यादा 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान सामन्य से 6 ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 15 से 32 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी दिल्ली के कई हिस्सों में ‘लू’ चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी, जबकि अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


इससे पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ ज्यादा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा था. हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान औसत से 10 डिग्री ज्यादा 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. अप्रैल के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. गुरुग्राम में अप्रैल के महीने में अब तक का सर्वाधिक तापमान 28 अप्रैल 1979 को 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


मंगलवार से मौसम में होगा बदलाव


मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया. आपको बता दें कि मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों का कोड- हरा (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), पीला (धैर्य रखने और जानकारी लेते रहने), ऑरेंज (तैयार रहने) और लाल (कार्रवाई करने) इस्तेमाल करता है. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार से दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने के कारण भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.


अप्रैल में सामान्य से ज्यादा रह सकते हैं गर्म हवा वाला दिन


स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पालावत ने कहा कि यह असामान्य है कि अप्रैल के पहले 10 दिन में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. पालावत ने कहा कि अप्रैल में दिल्ली में सामान्य से अधिक गर्म हवा वाला दिन रहने का प्रबल अंदेशा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में इस महीने गर्म हवा वाले तीन दिन दर्ज किए गए हैं. यह स्थिति आने वाले दो से तीन दिन और जारी रह सकती है. मैदानी इलाकों के लिए लू की स्थिति तब घोषित की जाती है, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल आज कितना हुआ महंगा, यहां चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel की नई कीमत


Delhi News: बिहार में पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल माओवादी 26 साल बाद गिरफ्तार, घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार