Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा, बढ़ेगी ठंड
दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को पारा गिरा है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ सकती है. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को पारा गिरा है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ सकती है. आज का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल के छाये रहने का अनुमान है. इसके साथ ही धूंध और धुएं की वजह से दृश्यता में कमी देखने को मिलेगी. वहीं सुबह में हवा की रफ़्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. जबकि रात में 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है.
वहीं आर्द्रता की बात करें तो सुबह में यह 52% जबकि शाम 67% रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ UV घातांक सुबह में 10 में से 6 जबकि शाम में 10 में शुन्य रहने का अनुमान है. आज दिल्ली में सूर्योदय 06:36 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:32 पर हुआ. बारिश की संभावना बहुत कम है और मात्र 2 प्रतिशत ही अनुमान है.
इस बीच दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद दीपावली की रात हुई जमकर आतिशबाज़ी की वजह से यहां की हवा ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है. पहले से ही ख़राब चल रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस समय 420 पर है, जो गंभीर माना जाता है. रात में एक्यूआई 404 पर पहुंच गया था. इसी तरह नोएडा में एक्यूआई 323 के साथ बहुत ख़राब श्रेणी में पहुंच गया है. जबकि गाज़ियाबाद में 316, फरीदाबाद में 331 है. मौसम विभाग के अनुसार अभी यह स्तर और बिगड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
In Pics: मिलिए दिल्ली की 'सुपर लेडी कॉप्स' से, राजधानी के जिलों की कमान ‘मैडम DCP’ के पास
CM ममता ने की काली पूजा, जवानों ने जलाए दीए, तस्वीरों में देखें देश ने कैसे मनाई दिवाली