Delhi-NCR Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. लोग पलकें बिछाए अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौसम में बदलाव होगा और उन्हें चिपचिपाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. ऐसे में हर दिन लोग सुबह उठते ही बारिश का इंतजार करते हैं. इस बीच शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में कमी आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग ने पहले बताया था कि 30 जून से बारिश दस्तक दे देगी और जून में हुई बारिश को प्री मॉनसून एक्टिविटी बताया गया था. अब बारिश नहीं होने को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून रेखा के खिसकने कि वजह से दिल्ली वालों को अच्छी बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं शनिवार को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शाम तक बारिश की संभावना जताई है.
बारिश को लेकर स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि शनिवार शाम तक यूपी के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ और बुलंदशहर आदि जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं शाम तक बारिश दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों तक भी पहुंच सकती है. उन्होंने बताया कि इस वक्त मानसून रेखा मध्य भारत में ही रुक गई है. इस वजह से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है.
दूसरी तरफ उत्तर भारत में भी पूर्व से हवा आ रही है. लेकिन, उत्तर भारत के मौसम में कोई गतिविधि नहीं हो रही है. इस वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना कम है. वहीं मौसम विभाग ने भी अनुमान लगाया है कि अगले छह दिनों में आसमान में बादल नजर आते रहेंगे और शनिवार से बारिश भी हो सकती है. इसके बाद बीच-बीच में हल्की बारिश और कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदा-बूंदी होगी, लेकिन इस बार अच्छी बारिश की संभावना बहुत कम है.