Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, बुधवार को हो सकती है बारिश, जानें- IMD का नया अपडेट
Delhi-NCR Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर अपने मिजाज बदल सकता है. बुधवार को फिर से प्रदेश के मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है. बुधवार को दिल्ली में बारिश के आसार हैं.
![Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, बुधवार को हो सकती है बारिश, जानें- IMD का नया अपडेट Delhi NCR Weather Update Today 12 February IMD Forecast Rain Safdarjung Narela Pitampura Ka Mausam Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, बुधवार को हो सकती है बारिश, जानें- IMD का नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/6eb1bddc816e17f044660c1cfbef62121707703563387658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम था. दिल्ली के सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. साथ ही सुबह और शाम को यहां सर्दी का असर भी देखने को मिलेगा. यही नहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर अपने मिजाज बदल सकता है. बुधवार को फिर से मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है. बुधवार को दिल्ली में बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली की हवा में फिर दमघोंटू
गौरतलब है कि दिल्ली की आबोहवा भी खराब है. राष्ट्रीय राजधानी की हवा 10 दिनों के बाद फिर दम घोटने वाली हो गई है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी का एवरेज वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को एक्यूआई 313 दर्ज किया गया.
बता दें कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास वाले इलाकों में 31 जनवरी को अच्छी बरसात देखने को मिली थी. इसके बाद करीब 100 दिनों से जहरली हवा में सांस लेने को मजबूर लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से दिल्ली में प्रदुषण फिर से बढ़ने लगा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)