Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में अगले हफ्ते भी सताएगी गर्मी, चढ़ेगा पारा, जानें- मौसम को लेकर क्या है ताजा अपडेट
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहे.
Delhi-NCR Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) में गर्मी से कुछ खास राहत मिलने की संभावना है. इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप को देखा जा रहा है. दिल्ली और एनसीआर में भी पारा 45 डिग्री के करीब बना हुआ है, जिसके कारण भीषण गर्मी और लू के थपेड़ें लोगों को झेलने पड़ रहे हैं. वहीं आने वाले हफ्ते में भी इस गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तो अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आस-पास रहेगा.
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहे, लेकिन इसके चलते गर्मी से कुछ राहत नहीं मिली. तेज धूप और लू के थपेड़ों ने दिनभर जहां लोगों का हाल बेहाल किया तो रात में भी गर्मी की तपिश लोगों को झेलनी पड़ी. यही हाल रविवार और आने वाले दिनों में जारी रहेगा. बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रविवार को पारा 44 डिग्री पहुंचेगा, तो वहीं सोमवार को पारा 44 डिग्री के पार पहुंच सकता है.
रात में भी झेलनी पड़ रही है गर्मी
इसके अलावा दिल्ली के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां पर तापमान 44 डिग्री के पार 45 और 46 डिग्री भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. बीते दिनों नोएडा में तापमान 45 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली के नजफगढ़ में 46.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि पहले न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आस-पास बना हुआ था. अब 30 डिग्री और इसके पार न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसकी वजह से रात में भी लोगों को गर्मी झेलनी पड़ रही है.
15 जून से दिल्ली में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई दूसरे हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. तटीय इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में भी आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिल सकती है. फिलाहल पूरे उत्तर भारत में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले 6 दिनों तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 15 जून से दिल्ली और एनसीआर में स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है, अभी बादल छाए हुए हैं. 15 जून से तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी का दौर देखने को मिलेगा. 16 जून को बारिश भी हो सकती है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-