Delhi-NCR Rain: आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार हुआ खत्म, झमाझम हुई बरसात, जानें- मौसम का ताजा हाल
Delhi Weather Update Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली में आज बारिश होगी.
Rain in Delhi-NCR Today 16 June 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आखिरकार तेज बारिश का इंतजार शनिवार को खत्म होता हुआ दिख रहा है. सुबह से धूप निकलने के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. साथ ही ठंडी हवा चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) महम, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा के कई स्थानों पर और आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज और बारिश होने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro में लड़की ने लड़के पर बरसाए थप्पड़, कहा- 'मेरी जिंदगी में मत आइयो', Video Viral
इसके अलावा भिवानी, दादरी, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), हापुड़, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, हाथरस और आस-पास के इलाकों में भी अगले कुछ घंटों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि शनिवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Watch: पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने शख्स को आंख में मारी गोली, देशी पिस्तौल बरामद