Delhi Weather Forecast: दिल्ली पर इंद्र देव इस बार खूब मेहरबान है. यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. रक्षाबंधन को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा. सुबह के समय धूप खिली दिखाई दी, लेकिन दिन में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए. इसके बाद हल्की बारिश भी हुई. कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान दिखाई दिए. दिल्ली का सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. कुल मिलाकर इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि, बारिश की स्पीड थोड़ी कम रहने वाली है. अगले हफ्ते की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी. यानि बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.


दिल्ली के 5 जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश
दिल्ली के 9 जिलों में से 5 जिलों में अच्छी बारिश हुई है. अगस्त में 11 साल बाद इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली है. उत्तरी दिल्ली में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. बात करें दक्षिणी दिल्ली की तो यहां 23 फीसदी बारिश कम हुई है. मानसून की एंट्री 28 जून को हुई थी. इस दिन इतनी बारिश हुई थी कि 88 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली के चार जिलों में मानसून की बेरुखी की वजह से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो पैची रेन की वजह से ऐसा हुआ है. दिल्ली में 15-20 किलोमीटर के दायरे में बारिश का अंतर देखने को मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली के करोल बाग में 'बंदरों' की वजह से हुआ था हादसा? AC गिरने पर क्या बोलीं बिल्डिंग मालकिन?