Delhi-NCR Weather Today: देश में मानसून ने फिर करवट ली है. इससे राजधानी समेत एनसीआर के इलाकों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गुरुवार को भी अच्छी बारिश देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सिल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.


उमस भरी गर्मी से राहत
बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में कमी आई है. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इससे मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.


दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनों मानसून देशभर में एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


बारिश से दिल्ली की हवा भी साफ
दिल्ली में बारिश के बाद हवा भी साफ हो गई है. गुरुवार सुबह दिल्ली में हवा का एक्यूआई स्तर 61 था, जो संतोषजनक माना जाता है. दूसरी तरफ बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों को यातायात व्यवधान और सड़क मार्ग परिवर्तन के बारे में जानकारी भी दी. इसके साथ ही यात्रियों को कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह भी दी गई.


यह भी पढ़ें: 'शिक्षकों की सैलरी IAS अधिकारी से ज्यादा होनी चाहिए', टीचर्स डे के कार्यक्रम में बोले सिसोदिया