Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में लगातार गिर रहा पारा, आज 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान, जानें मौसम का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का तापमान लगातार कम हो रहा है और इसकी वजह से राजधानी में ठंड भी बढ़ने लगी है. सुबह की सर्दी दिन रोज बढ़ने लगी है,
![Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में लगातार गिर रहा पारा, आज 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान, जानें मौसम का हाल Delhi NCR Weather Update Today Records 10 degrees Celsius minimum temperature Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली में लगातार गिर रहा पारा, आज 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा तापमान, जानें मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/35dfd29a907ede8299abf7e480f7eeb61668047595442449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है और अब हर दिन राजधानी में तापमान गिरता हुआ नजर आने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और उत्तर पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है.
हालांकि आज शनिवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में सुबह सड़कों पर हल्की धुंध छाई रही और लोगों ने ठिठुरन भी महसूस की. बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार की सुबह इस सीजन में सबसे अधिक ठंडी रही, लेकिन धूप निकलने के कारण ठंड से राहत रही.
राजधानी में शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. दिल्ली में 18 नवंबर को पिछले आठ सालों में सबसे अधिक ठंडी रही, क्योंकि इससे पहले साल 2014 में 18 नवबंर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इसके बाद यह तापमान शुक्रवार को दिखा.
हवा में नहीं हुआ सुधार
वहीं राजधानी की वायु गुणवत्ता भी कई इलाकों में बेहद खराब दर्ज हुई. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई (AQI) 358 दर्ज हुआ. इसके अलावा अलीपुर में 321, बवाना में 311, द्वारतका सेक्टर 8 में 303, आईटीओ में 302 और जहांगीरपुरी में 377 दर्ज हुआ. बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है
Watch: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू मरीज के परिजनों का हंगामा, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)