Delhi-NCR Weather Updates 6 October 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को मौसम काफी सुहाना रहा. बादलों की लुक्का-छिपी के बीच कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. दरअसल बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही हवा की दिशा भी बदल गई है. ऐसी स्थिति में दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कुछ दिन बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन यानी 11 अक्टूबर तक छिटपुट बारिश या हल्की बारिश का अनुमान जताया है जिससे हवा के स्तर में भी सुधार होने की संभावा है.


दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजझानी दिल्ली में 6 अक्टूबर, गुरुवार यानी आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद 7 अक्टूबर को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 8 और 9 अक्टूबर को भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. जबकि 10 और 11 अक्टूबर को यहां अच्छी बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.





नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली से सटे नोएडा में आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे इस दौरान गरज के साथ एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने का अनुमान है. वहीं 7 और 8 अक्टूबर को भी यहां दिन भर बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. 9 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने का अनुमान है. 10 अक्टूबर को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं 11 अक्टूबर को यहां बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.





गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम?
गुरुग्राम में आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान एक या दो बार गरज के साथ बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. इसके बाद  7 और 8 अक्टूबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार भिगो सकती है. वहीं 9 अक्टूबर को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. 10 अक्टूबर को यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है. वहीं 11 अक्टूबर को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.





दिल्ली एनसीआर में AQI की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142  दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में एक्यूआई आज 'संतोषजनक' श्रेणी में 91 और गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 160 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें
Festival Special Train: दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, त्योहार के लिए चलेंगी आठ स्पेशल ट्रेनें

Delhi News: संजय गांधी नगर बनेगा परिवहन और लॉजिस्टक हब, MCD ने जारी किया 70 पार्किंग स्थलों के लिए ई-टेंडर