Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर की हवा में बढ़ता जा रहा जहर! सांस लेना हुआ और मुश्किल, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR Weather Updates: शनिवार को दिल्ली में कई दिनों के बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
Delhi-NCR Weather Updates 30 October 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं सर्दी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही सुबह में कोहरा और धुंध भी छाने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह में हल्का कोहरा छाने, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कई दिनों के बाद न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में हल्की धुंध छाई रही और हल्की धूप भी निकली. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम दिल्ली जैसा ही रहेगा.
रविवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 15.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 63 से 95 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा छाने, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: बहन के साथ छेड़खानी का नाबालिग ने किया विरोध, चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
दिल्ली में वायु प्रदूषण से बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से बुरा हाल है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के आईटीओ (ITO) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में 375 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 470 रिकॉर्ड हुआ है.
नोएडा और गुरुग्राम 'बहुत खराब' है हवा
दूसरी तरफ नोएडा में भी एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 376 और गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में 391 दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.