Delhi-NCR Weather Updates 04 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम में भी परिवर्तन हो रहा है. आसमान में धुंध छाई हुई है. हालांकि, दिन में हल्की धूप भी निकल रही है. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 16 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है, जो कुछ दिन पहले 14 के करीब भी आ गया था. अधिकतम तापमान अभी भी 31 डिग्री सेल्सियस आस-पास रिकॉर्ड हो रहा है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मौसम में बदलाव होगा. सुबह कोहरा और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. वहीं नोएडा और गुरुग्राम में मौसम कमोबेश दिल्ली के जैसा ही रहने वाला है. इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली में धुंध छाई रही और हल्की धूप निकली. न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 16.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 66 से 92 प्रतिशत रहा.

  • शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का सितम, ग्रैप का चौथा स्टेज लागू, नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद


दिल्ली की हवा में और घुला जहर


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का सितम बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हवा जहरीली बनी हुई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ (ITO) में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 441 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं आनंद विहार में भी 'गंभीर' श्रेणी में 471 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नेहरू नगर में एक्यूआई 482, पटपड़गंज में एक्यूआई 438, अशोक विहार में एक्यूआई 470, सोनिया विहार में एक्यूआई 473, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 485, विवेक विहार में एक्यूआई 473, नरेला में एक्यूआई 477, वजीरपुर में एक्यूआई 475, बवाना में भी 'गंभीर' श्रेणी में एक्यूआई 483 रिकॉर्ड हुआ है.


नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद का भी प्रदूषण से बुरा हाल


वहीं एनसीआर के शहरों में भी दमघोंटू हवा चल रही है. नोएडा में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 471 और गुरुग्राम में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 493 दर्ज किया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद में भी 475 'गंभीर' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. आईआईटीएम पुणे के अनुसार 5 नवंबर को प्रदूषण बेहद खराब हो जाएगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब स्तर पर रहेगा. सफर के अनुसार हवाएं राजधानी का साथ नहीं दे रही हैं. इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.