Delhi-NCR Weather 31 October 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दिन में भी मौसम नरम होने लगा है. साथ ही रात में सर्दी धीरे-धीरे अब ज्यादा महसूस की जा रही है. अभी सबसे ज्यादा ठंड का एहसास सुबह में हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 5 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, सर्दी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है.


वहीं सुबह में हल्की धुंध दिखाई देगी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज दिल्ली के जैसा ही रहेगा. इससे पहले रविवार को भी दिल्ली में मौसम साफ रहा और हल्की धुंध दिखाई दी. वहीं दिन में हल्की धूप भी निकली. रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 65 से 70 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध छाने के बाद दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 32.3 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में अपनी पत्नी और साथियों से मिलते हैं सत्येंद्र जैन, कराते हैं मसाज- कोर्ट में ED ने किया दावा


दिल्ली में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का प्रकोप भी अभी घटता नहीं दिख रहा है. हवा की गुणवत्ता लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली के आर के पुरम (R K Puram) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में 318 दर्ज किया गया है.


नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी 'बहुत खराब'


दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक नोएडा में भी 'बहुत खराब' श्रेणी में 303 और गुरुग्राम में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 371 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.