Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में अभी और होगी मानसून की बारिश, अगले 5 दिनों तक बरसात की भविष्यवाणी
Delhi-NCR Weather Today Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
![Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में अभी और होगी मानसून की बारिश, अगले 5 दिनों तक बरसात की भविष्यवाणी Delhi NCR Weather Updates IMD Alert for Generally cloudy sky with moderate rain in Delhi Today Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में अभी और होगी मानसून की बारिश, अगले 5 दिनों तक बरसात की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/c9a8346da8672565b79ba965da4033171663723088450367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR Weather Today Updates 21 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम बदल गया है. बीते 2 दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना तो हो ही गया है. वहीं उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा बीच-बीच में धूप भी निकल जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसका साफ मतलब है कि दिल्ली में अभी मानसून की बारिश होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा और इस दौरान हल्की से तेज बारिश भी हो सकती है. ऐसे में तापमान में फिर से गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 0.2 मिमी, रिज क्षेत्र में 87 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 85 मिमी, नजफगढ़ में 9.5 मिमी, पूसा में 2 मिमी, जफरपुर में 2 मिमी बरसात हुई, जबकि आयानगर और लोधी रोड में बूंदा-बांदी दर्ज की गई.
बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 24.6 डिग्री और अधिकतम तापमान भी सामान्य के बराबर 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 73 से 93 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: BJP ने शराब व्यापारी का रिश्ता सीएम केजरीवाल से जोड़ा, AAP ने किया पलटवार
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा 'वायु प्रदूषण'
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'संतोषजनक' श्रेणी में 92, जबकि गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 125 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा के 25 सेक्टरों को जल्द मिलेगा गंगाजल, 5 से 6 लाख लोगों को होगा फायदा, जानिए- क्या है प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)