Delhi-NCR Weather Updates 29 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को तेज धूप निकली. इसकी वजह से दिन में काफी गर्मी की सामना करना पड़ा. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर ही 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे ज्यादा पीतमपुरा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली में आसमान में हल्के बादल दिखाई देंगे और तेज धूप निकलेगी. वहीं हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी और नमी का स्तर भी सामान्य रहेगा.


इस बीच मौसम विभाग की तरफ से बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 7 अक्टूबर के दौरान बारिश के आसार हैं. 5 और 6 तारीख को अच्छी बरसात हो सकती है. इसके बाद तापमान भी कम होने लगेंगे. दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से विदा हो सकता है. गौरतलब है कि आमतौर पर 25 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर से मानसून विदा हो जाता है. आपको बता दें कि दिल्ली में इस बार 516.9 मिमी बारिश हुई, जबकि औसतन 635.9 मिमी होनी चाहिए थी.



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 23.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 57 से 88 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश के आसार नहीं हैं.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान नहीं है.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंडोली जेल में कैदी ने महिला डॉक्टर से की रेप की कोशिश, शौचालय के बाहर छिपकर कर रहा था इंतजार


दिल्ली में 'गंभीर' तो गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम से बहुत खराब' श्रेणी तक पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में 448 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 138 और गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में 315 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.



ये भी पढ़ें- Gurugram Snake: गुरुग्राम में एक महीने के अंदर रेस्क्यू किए गए 70 सांप, अरावली की पहाड़ियों पर छोड़ा