Delhi-NCR Weather Updates 24 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में मध्यम दर्जे, जबकि सोमवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार हैं. इसके बाद बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. नोएडा (Noida) और गुरुग्राम (Gurugram) में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.
इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हुई. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं कई इलाकों में जलजमाव से लोगों के हाल बेहाल रहे और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर में सितंबर महीने के शुरू के तीन सप्ताह में मानसून की बरसात में 49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से ही पूरे महीने की कमी पूरी हो गई है. बीते कुछ घंटे में दिल्ली के मासिक औसत का 63 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. वहीं गुरुवार की सुबह से शुक्रवार शाम तक दिल्ली में 80 मिमी बारिश हुई है.
गुरुवार से शुक्रवार के बीच दिल्ली में 72 मिमी हुई बारिश
गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 72 मिमी बारिश हुई. इसके बाद शुक्रवार शाम 5:30 बजे तक का आंकड़ा 8 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे से रात के 11:30 बजे तक 14.9 मिमी बारिश हुई. दूसरी तरफ दो दिन के अंदर गुरुग्राम में औसत 95.5 मिमी बारिश हुई है. नीचे की चार्ट में देखिए दिल्ली में गुरुवार सुबह से शनिवार की सुबह तक कहां कितनी बारिश हुई.
शनिवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 22.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. भारी बारिश की संभावना है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Corona News: दिल्ली में प्रीकॉशन डोज का आंकड़ा 40-50 फीसदी करने का लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत जारी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से वायु प्रदूषण में कमी बरकरार है और संतोषजनक श्रेणी में दर्ज हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'संतोषजनक' श्रेणी में 79 और गुरुग्राम में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Gurugram: गुरुग्राम में कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के घर पर चला बुलडोजर, 150 से अधिक पुलिसकर्मी रहे मौजूद