Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Delhi Rain: दिल्ली में आज भी हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके बाद बारिश कम होगी लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
Delhi-NCR Weather Update: देश के कई राज्यों समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लगातार बारिश हो रही है. यहां मानसून बहुत देर से आने के बाद भी बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे तक लगातार बारिश के बाद कल भी दिल्ली में दिनभर बूंदाबांदी होती रही. दिल्ली में यह बारिश मानसून की बारिश नहीं है. एनसीआर में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है और कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
बारिश की वजह से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम ठंडा हो गया है और तापमान में काफी गिरावट आई है. राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह 2007 के बाद अक्टूबर के शुरुआती दस दिनों में सबसे अधिक बारिश है. इसकी वजह से शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे पहुंच गया था. इस बीच बारिश की वजह से दिल्ली की हवा भी साफ हुई है. हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गई है.
Delhi Murder Case: आठ वर्षीय मासूम की गला घोंटकर हत्या, CCTV फुटेज से पुलिस को मिली सफलता
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सोमवार यानी 10 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज भी हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके बाद बारिश कम होगी लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
गुरुग्राम का मौसम
वहीं गुरुग्राम में रविवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुग्राम में आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके बाद बारिश बंद होगी लेकिन अगले कुछ दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.