Delhi-NCR Weather Updates 4 October 2022: दिल्ली (Delhi) एनसीआर से मानसून की विदाई भले ही हो गई है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार यानी आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज दिन भर बादल छाए रहेंगे इस वजह से लोगों को कड़ी धूप से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी. वहीं आईएमडी ने बुधवार यानी कल से पूरे सप्ताह कभी रूक-रूक कर तो कभी हल्की से तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. यानी इस बार दशहरे पर दिल्ली-एनसीआर को बारिश भिगो सकती है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर धूप खिली रही और इस दौरान हवा चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.


दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज बरसात की संभावना नही है लेकिन दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे हालांकि एक दो जगह बूंदा बांदी का अनुमान है. लेकिन 5 अक्टूबर बुधवार को दशहरे वाले दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके बाद 6 और 7 अक्टूबर को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 8 और 9 अक्टूबर को दिल्ली में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. जहां तक तापमान की बात है तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली से सटे नोएडा में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं 5 अक्टूबर को भी यहां दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.6 अक्टूबर को नोएडा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. इसके बाद 7 अक्टूबर को जिले में बूंदाबांदी हो सकती है. 8 अक्टूबर को नोएडा में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. वहीं 9 अक्टूबर को यहां बारिश का अनुमान कम है लेकिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. जहां तक तापमान की बात है तो नोएडा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम?
गुरुग्राम में आज दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है. वहीं 5 अक्टूबर को दशहरे वाले दिन यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार गरज के साथ बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. इसके बाद 6 और 7 अक्टूबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या बौछार पड़ सकती हैं. वहीं 8 और 9 अक्टूबर को यहां बारिश की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




दिल्ली एनसीआर में AQI की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129  दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में भी एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में 137 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली में करीब 3500 जगहों पर कूड़े से बने रावण का पुतला फूंकेगी AAP, बीजेपी का करेगी विरोध
Dussehra 2022: 'न तो पहले जैसा मुनाफा है और न ही मांग', पुतला बनाने वाले कारीगर ने बयां किया हाल