(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की है संभावना, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या बौछार पड़ने की भी संभावना है.
Delhi-NCR Weather Updates: मानसून अब विदाई के फेज में आज चुका है. हालांकि अब भी कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अब बारिश का दौर थमने वाला है. हालांकि इस बार दिल्ली-एनसीआर में काफी कम बारिश हुई है. ऐसे में अब दिल्ली-एनसीआर में तेज या भारी बारिश की संभावना बहुत कम है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि अगले दो दिनों के भीतर उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की स्थितियां बन गई हैं. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर से भी मानसून की विदाई हो सकती है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर मे पिछले कुछ दिनों से हवा चल रही है इससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. वही मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान आज 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार सुबह से नोएडा में बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं आज शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुरुग्राम में आज कैसा रहेगा मौसम
गुरुग्राम में आज मौसम शुष्क ही रहेगा हालांकि दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इससे लोगों को तेज धूप से राहत मिलने की संभावना है. वहीं आज गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 161दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में भी 'मध्यम' श्रेणी में 170 और गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 191 रिकॉर्ड हुआ है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें
नोएडा से दिल्ली जाने वाले मरीजों के लिए ग्रीन कॉरिडोर का हुआ निरीक्षण, गंभीर बीमारियों का इलाज होगा आसान
Delhi Crime: दिल्ली का वांटेड लॉ ग्रेजुएट जालसाज आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से थी पुलिस को तलाश