Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में 5 दिनों के बाद बारिश से राहत की उम्मीद, छाई धुंध, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi-NCR Weather Updates: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. साथ ही दोपहर के बाद धूप भी निकल आई. इस तरह दिल्ली में 4 दिनों के बाद लोगों को सूरज के दर्शन हुए.
Delhi-NCR Weather Updates 12 October 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले 5 दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से फिलहाल राहत मिलती दिख रही है. हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस बीच बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में धुंध छाई हुई है. वहीं बारिश के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. साथ ही दोपहर के बाद धूप भी निकल आई. इस तरह दिल्ली में 4 दिनों के बाद लोगों को सूरज के दर्शन हुए. ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. आपको बता दें कि अक्टूबर में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस महीने के पहले 11 दिनों में 128.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2007 से लेकर अभी तक पहली बार इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 20.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 80 से 100 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार हैं.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Dengue: डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार का अस्पतालों को निर्देश- 10 से 15 फीसदी बेड्स रिजर्व रखें
दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' में कमी बरकरार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के साथ ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) फिर से बढ़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आर के पुरम में बुधवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 108 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 157 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के होटल में नशीली ड्रिंक पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार