Delhi-NCR Weather Updates 28 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में धूप निकलने के साथ ही उमस भरी गर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है. इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी धूप खिलेगी. हालांकि, आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड हो सकता है. वहीं गुरुवार को 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा.
दूसरी तरफ नोएडा (Noida) और गुरुग्राम (Gurugram) में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में एक एंटी-साइक्लोन प्रणाली बन गई है. इसके असर से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू हो गई हैं, जिससे नमी की मात्रा में गिरावट आएगी. इस बीच निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां और अधिक अनुकूल हो जाएंगी. कहा जा रहा है कि 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच दिल्ली से मानसून की वापसी हो जाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली में इस साल मानसून के सीजन में जून से सितंबर तक 19 प्रतिशत कम बारिश हुई. दिल्ली में इस बार 516.9 मिमी बारिश हुई, जबकि औसतन 635.9 मिमी होनी चाहिए थी.
बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 22.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 62 से 90 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना नहीं है.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भआंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार नहीं हैं.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान नहीं है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दियों में दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी, 30 सितंबर 15 सूत्री प्लान जारी करेंगे CM केजरीवाल
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बंद होने के बाद वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर लगातार बढ़ा रहा है. बुधवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम से खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में 180 और गुरुग्राम में 'खराब' श्रेणी में 212 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Durga Puja 2022: नवरात्रि में दिल्ली-एनसीआर धूमने का है प्लान, इन दुर्गा पूजा पंडाल को देखना न भूलें