Delhi-NCR Weather Updates 08 October 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. शनिवार की सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बरसात हुई, जिससे जलजमाव भी हो गया है. शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है और ऐसे में ठंड का एहसास बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि 11 अक्टूबर तक दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 


वहीं 12 अक्टूबर से बारिश के आसार तो नहीं हैं, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहा. दिल्ली के सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में हल्की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान करीब सात डिग्री तक तामपान कम हुआ. शनिवार और रविवार को अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. माना जा रहा है कि तामपान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है.



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 20.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 97 से 100 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ED ने आरोपी के घर से बरामद की 1 करोड़ की नकदी


दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से राहत


दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद वायु प्रदूषण (Air Pollution) से राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ में शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं नोएडा में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 और गुरुग्राम में 'अच्छा' श्रेणी में 38 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Gurugram Crime: गुरुग्राम में दो अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे युवक पर बरसाईं गोलियां, हालत स्थिर