Delhi-NCR Weekly Weather Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मानसून कमजोर पड़ गया है. इसके साथ ही मानसून की वापसी लगभग करीब है. ऐसे में बारिश की गतिविधियों में कमी आई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में इस हफ्ते बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर तक दिल्ली में बारिश नहीं होगी. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ेगी. हालांकि, बीच-बीच में कभी आंशिक रूप से तो कभी घने बादल छाए रहेंगे. वहीं हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी और नमी का स्तर अधिक रहेगा.
इस बीच तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा. इससे पहले दिल्ली में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 34.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का स्तर 58 से 88 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है.
इस हफ्ते दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में कभी आंशिक तो कभी घने बादल दिख सकते हैं. बारिश की संभावना नहीं है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
वहीं नोएडा में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. बुधवार से शनिवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi: स्वच्छ यमुना अभियान के तहत घाट की सफाई, दिल्ली जल बोर्ड, नमामि गंगे और गैर सरकारी संगठनों ने की शिरकत
दूसरी तरफ गुरुग्राम में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बुधवार और गुरुवार को घने बादल छाए रह सकते हैं. शुक्रवार और शनिवार को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. हफ्ते के अंत तक गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'मध्यम' श्रेणी में 172 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में भी 'मध्यम' श्रेणी में 114 और गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 162 रिकॉर्ड हुआ है. इस हफ्ते बारिश की गतिविधियों की कमी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई ज्यादातर 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में ही रह सकता है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Noida News: तस्करी के झूठे आरोप में फंसाकर छोड़ने के लिये पुलिस ने मांगा 25 हजार, घूस लेते वीडियो हुआ वायरल