Delhi News: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की समस्या किसी से छिपी हुई नहीं है. प्रदूषण का असर सीधा आम लोगों के जीवन पर पड़ता है. इस बीच वायु प्रदूषण से निपटारे को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. जहां वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी सीएक्यूएम ने एक 9 सदस्यीय विशेषज्ञों का पैनल बनाया है. ये पैनल मार्च तक प्रदूषण की समस्या से निपटने की योजना तैयार करेगी.


आम जनता से मांगे गए सुझाव


सीएक्यूएम ने पैनल का गठन करने से पहले आम जनता से भी प्रदूषण की समस्या के समाधान को लेकर सुझाव मांगे थे. आम लोगों से अपील की गई थी कि वो ज्यादा से ज्यादा सुझाव दें जिससे उनके सुझावों में जो अच्छे सुझाव हों उन्हें अलग से शॉर्टलिस्ट करके उस पर विचार किया जा सके. इसी को लेकर एक पैनल का गठन किया गया है.


पैनल खोजेगा एक स्थाई समाधान


बता दें कि प्रदूषण को कम करने के लिए आम जनता से जो राय ली गई थी फिलहाल पैनल उस पर ही काम कर रहा है. उन सभी उपायों में से जो अच्छे समाधान हैं उन पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इसके साथ ही एक स्थाई समाधान ढूंढने की कोशिश भी की जा रही है. दिल्ली एनसीआर में ठंड में प्रदूषण बढ़ जाते हैं. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने के बाद हर साल प्रदूषण दिल्ली एनसीआर तक पहुंच जाता है. इससे कैसे निपटा जा सकता है इस पर भी विचार किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस पैनल में जितने भी सदस्य हैं उन्हें अपनी भी रिपोर्ट मार्च तक जमा करनी होगी. पैनल को 2 महीने का वक्त दिया गया है. इस 2 महीने में उन्हें प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे अच्छे तरीकों पर विचार करना होगा.


हरियाणा कर रहा है पैनल की अगुवाई


इस 9 सदस्यीय पैनल की अगुवाई हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र कर रहे हैं. बाकी पैनल में सीएक्यूएम के सेक्रेटरी अरविंद नौटियाल भी अगुवाई कर रहे हैं. इन दोनों के अलावा पैनल में आईआईटीएम के साइंटिस्ट सचिन घुड़े, आईआईटी कानपुर से मुकेश शर्मा, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुमिता रोय चौधारी और सीईईडब्लू से एलएस कुरिंजी शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाली वारदात, 87 साल की महिला के साथ रेप, पुलिस ने शुरू की जांच


Delhi Dengue Update: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली में डेंगू से राहत, पिछले एक सप्ताह में कोई नया केस नहीं