Delhi Weather News Today: देश की राजधानी में शीतलहर का कहर बुधवार को भी जारी है. बुधवार बार सुबह पांच से छह के बीच में दरम्यान इस मौसम में पहली बार दिल्ली धुंध की चादर में पूरी तरह से लिपटी दिखी. धुंध की वजह से वाहन चालक अपने-अपने वाहनों के सभी इंडीकेटर लाइट जलाते दिखे. इसका सीधा असर यह हुआ कि राजधानी की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आईं. लोग पूरी सावधानी के साथ सड़कों पर वाहन चलाते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं, वाहन दिल्ली की सड़कों पर जुगनुओं की टिमटिमाते दिखाई दे रहे थे.
इन इलाकों में विजिबिलिटी जीरो
दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, पालम एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, महिपालपुर, दिल्ली कैंट, घौला कुआं, बसंत कुंज, हौजखास, इंडिया गेट, चिराग दिल्ली, महरौली, ओखला, शाहीन बाग, कालिंदी कुंज,मोती बाग, आरके पुरम, सरोजिनी नगर, सफदरजंग एयरपोर्ट, साउथ एक्स, लाजपत नगर, आश्रम, डीएनडी, नोएडा, आनंद विहार, आईटीओ, मयूर विहार, अशोक नगर, राजघाट, प्रगति मैदान, इलाके में सड़क पर डिवाइडर तक नजर नहीं आ रहे थे. सड़क पर दोनों साइड का किनारा ठीक से नजर नहीं आने से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था.
IMD ने जारी की चेतावनी
दिल्ली, गुरुग्राम,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में घना कोहरे को देखते हुए भारत मौसम विभाग ने आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से संभलकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. सड़कों पर आप वाहन चला रहें तो पूरी तरह से सावधानी बरतें.
एक जनवरी तक कोहरे से राहत की उम्मीद कम
भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह के समय कोहरा छाया रेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. दिल्ली घना कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की उम्मीद है. नये साल के आगमन यानी एक जनवरी 2024 तक कोहने का असर रहने का पूर्वानुमान है.