Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट
DU NCWEB Admission 2022: डीयू के नॉन-कॉलिजिएट वुमेंस एडमिशन बोर्ड के स्नातक कोर्सेज में एडमिशन लेने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
Delhi University NCWEB Admissions 2022 Last Date To Apply Extended: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के नॉन कॉलिजिएट वुमेंस एडमिशन बोर्ड (DU Non-Collegiate Women’s Education Board) में एकेडमिक सेशन 2022-23 में एडमिशन (DU NCWEB Admission 2022-23) लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ये एडमिशन स्नातक कोर्सेस के लिए हैं. अब डीयू के एनसीवेब (DU NCWEB Admissions 2022) के स्नातक कोर्सेज में महिला उम्मीदवार 10 अगस्त 2022 तक एडमिशन ले सकती हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University NCWEB Admissions 2022) ने एनसीवेब की रिक्वेस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है.
इस वजह से लिया गया फैसला –
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एनसीवेब ग्रेजुएशन एडमिशन 2022 (Delhi University NCWEB Under Graduate Admission 2022) के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाने का कारण ये है. दरअसल यहां एनसीवेब के अंतर्गत आने वाली 15,200 सीटों पर दाखिले नहीं हुए हैं और इतनी सीटें खाली पड़ी हैं. इन्हीं सीटों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसलिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई है.
केवल दिल्ली की लड़कियां कर सकती हैं अप्लाई –
एनसीवेब के तहत होने वाले एडमिशंस के लिए केवल दिल्ली की लड़कियां आवेदन कर सकती हैं. पहले इसके लिए अंतिम तारीख 25 जुलाई थी जो अब आगे बढ़ा दी गई है. इन एडमिशन से जुड़ी एक विशेष बात और है कि इनमें एडमिशन कट-ऑफ के आधार पर ही होंगे. सीयूईटी परीक्षा का इससे कोई कनेक्शन नहीं हैं. एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं जिनमें बीए और बीकॉम की पढ़ाई होती है. इनमें एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर ही होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI