Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए की गई ये खास तैयारी, जानिए
NDMC: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने सीवर सफाई के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए एक सफाई रिस्पॉन्स यूनिट बनाई है. यह टीम सफाई के दौरान काम में लगे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
![Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए की गई ये खास तैयारी, जानिए delhi ndmc makes sru team to tackle accidents during sewer cleaning to ensure safety of labourer ANN Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए की गई ये खास तैयारी, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/81424af3d2cf12501dfc546d89ffa234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDMC Introduces News Sewer Cleaning Team: सीवर और नालों की सफाई के दौरान कई बार हादसे की खबरें सामने आती हैं. वहीं कई बार तो यह हादसे इतने गंभीर होते है की इसमें सफाई कर्मचारी की मौत भी हो जाती है. अब इसी समस्या को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी यानी NDMC ने एक सफाई रिस्पॉन्स यूनिट (SRU) का गठन किया है. यह आपातकालीन प्रतिक्रिया सफाई यूनिट के नाम से सीवर सफाई के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और प्रबंधकीय ध्यान रखेगी.
टीम रखेगी सुरक्षा का ध्यान
ये यूनिट सीवरों के रखरखाव और प्रबंधन के लिए एक पेशेवर, पूरी तरह से एक्सपर्ट और तकनीकी रूप से कामगर होगी, जिससे सही ट्रेनिंग और पीपीई किट के बिना श्रमिकों के सीवर में प्रवेश और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों को खत्म किया जा सकेगा.
Delhi News: क्या कार में सफर के दौरान लगाना होगा मास्क? जानिए दिल्ली सरकार का जवाब
रिस्पॉन्स टीम में होंगे कई लोग
बता दें इस यूनिट में कई लोग शामिल होंगे. रिस्पॉन्स यूनिट की अध्यक्ष पालिका परिषद की सचिव होंगीं, जबकि सीवर डिवीजन के अधीक्षण अभियंता, इस इकाई के प्रभारी अधिकारी होंगे. इस यूनिट में दो डाटा एंट्री/ड्यूटी सुपरवाइजर, तीन प्रशासनिक पर्यवेक्षक, तीन कॉल सेंटर अटेंडेंट और छह सीवर एंट्री प्रोफेशनल (सीवर कमांडो) भी शामिल हैं.
शिकायत के लिए जारी टोल फ्री नंबर
नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाले लोगों की किसी भी शिकायत और सवाल के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र के टोल फ्री नंबर 1533 की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं या NDMC 311 ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)