Delhi Driving Licence: दिल्ली में आज से लाइसेंस के लिए होने वाले ड्राइविंग टेस्ट कैंसिल, आपने भी किया है अप्लाई तो जान लें काम की बात
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को टेस्ट की नई तारीख की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद ही जाएगी.
Delhi Driving Licence: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और लर्नर लाइसेंस के आवेदनों पर होने वाले टेस्ट को आज से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए सभी नए आवेदन और मौजूदा टेस्ट को भी आगे के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया है, इसकी जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी.
मैसेज के जरिए दी जाएगी नए अप्वाइंटमेंट की जानकारी
मामले को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को टेस्ट की नई तारीख की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद ही जाएगी. इसकी जानकारी आवेदकों को एसएमएस के जरिये भेजी जाएगी. साथ ही मौजूदा लर्नर्स लाइसेंस की वैधता भी बढ़ाई जाएगी ताकि आवेदकों को स्थायी लाइसेंस बनाने में दिक्कत न आए. जानकारी के मुताबिक लर्नर लाइसेंस के लिए अवधि बढ़ाई जाएगी ताकि आवेदकों को स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए दोबारा आवेदन न करना पड़े. वहीं स्थायी लाइसेंस के लिए जिनकी टेस्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है उन्हें इसकी जानकारी मैसेज के जरिये दी जाएगी.
Considering rising COVID cases and recent DDMA guidelines, all appointments for DL & LL tests (fresh & existing) at all RTOs will be suspended from tomorrow (6.1.22). Details for rescheduled dates will be sent to all applicants via SMS. We will extend validity of existing LLs.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 5, 2022
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए, साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-