Delhi Driving Licence: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और लर्नर लाइसेंस के आवेदनों पर होने वाले टेस्ट को आज से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए सभी नए आवेदन और मौजूदा टेस्ट को भी आगे के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया है, इसकी जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी.


मैसेज के जरिए दी जाएगी नए अप्वाइंटमेंट की जानकारी


मामले को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को टेस्ट की नई तारीख की घोषणा हालात सामान्य होने के बाद ही जाएगी. इसकी जानकारी आवेदकों को एसएमएस के जरिये भेजी जाएगी. साथ ही मौजूदा लर्नर्स लाइसेंस की वैधता भी बढ़ाई जाएगी ताकि आवेदकों को स्थायी लाइसेंस बनाने में दिक्कत न आए. जानकारी के मुताबिक लर्नर लाइसेंस के लिए अवधि बढ़ाई जाएगी ताकि आवेदकों को स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए दोबारा आवेदन न करना पड़े. वहीं स्थायी लाइसेंस के लिए जिनकी टेस्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है उन्हें इसकी जानकारी मैसेज के जरिये दी जाएगी.






दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए, साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: कोरोना केस बढ़ने के बाद चुनावी रैलियों पर पाबंदी से जुड़ा सवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब


Delhi University E-Learning Platform: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ई-लर्निंग के लिए जल्द बनेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें क्या है योजना