Delhi New CM: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी दिल्ली की कमान संभालने जा रही हैं. उन्हें आप विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ही ये हो सकता है, एक सामान्य परिवार की महिला को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे.


विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनने जा रबहीं आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे विधायक बनाया, फिर मंत्री बनाया और आज मुझे मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दे रहे हैं. आज दुख भी मेरे मन में है क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों का बेटा और एक ही मुख्यमंत्री है वो है अरविंद केजरीवाल. BJP ने ईमानदार आदमी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.''


मुझे बधाई नहीं दें- आतिशी


उन्होंने कहा, ''कोई मुझे बधाई ना दें, माला न पहनाएं. यह दुःख की घड़ी है कि चहेते सीएम को इस्तीफा देना पड़ा है.''


आप नेता ने कहा, ''केजरीवाल ने वो किया जो दुनिया के इतिहास में किसी नेता ने नहीं किया होगा. उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि जब जनता कहेगी तुम ईमानदार हो, तब सीएम पद पर बैठूंगा. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली के लोग दुखी हैं.''


आतिशी ने कहा, ''अगले कुछ महीने चुनाव तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगी. बीजेपी LG के जरिए दिल्ली वालों के खिलाफ षड्यंत्र रचेगी. अगले कुछ महीने तक जब तक ये जिम्मेदारी है, मैं दिल्ली वालों की रक्षा करूंगी.''


बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने के बाद 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव के समय सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों की जमानत दी थी.


Exclusive: AAP विधायक दल की बैठक में कैसे तय हुआ CM के लिए आतिशी का नाम? पढ़ें इनसाइड स्टोरी