Delhi New CM Atishi: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने कहा है कि जिन वादों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आई थी, उसके विपरीत काम कर रही है. आप ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर रही है. आप को चुनाव जीतने की चिंता है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उदित राज ने कहा , ''इनके यहां दलित, पिछड़ा,अल्पसंख्यकों के बैठने की औकात नहीं है. एससी-एसटी के लिए दिल्ली में कुछ काम नहीं हुआ है. आम आदमी वाले संध के विचाराधारा के लोग हैं.''


बीजेपी की आई यह प्रतिक्रिया
उधर, दिल्ली बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. आतिशी के सीएम निर्वाचित होने पर दिल्ली बीजेपी ने एक पोस्टर जारी करते हुए उन्हें कठपुतली सीएम बताया है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चेहरा बदले से आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार वाला चरित्र नहीं बदला है.


जब केजरीवाल ने अपने फैसले से सबको चौंकाया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि वह 48 घंटे में पद से इस्तीफा दे देंगे और तब इस पद पर आएंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदार घोषित करेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में पहले ईडी और बाद में सीबीआई ने अरेस्ट किया था. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह बाहर आए हैं. हालांकि उन्होंने रविवार को इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए सबको हैरान कर दिया है.


वहीं आप के विधायक दल की बैठक से पहले कई नाम पर चर्चा चल रही थी लेकिन अंतिम मुहर आतिशी के नाम पर लगी है जो कि फिलहाल दिल्ली में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी देख रही हैं. वह शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और जल समेत कई विभागों का काम संभाल रही है.


ये भी पढे़ें- CM बनने पर आतिशी की पहली प्रतिक्रिया, 'आज दुख भी मेरे मन में है, क्योंकि...'