Delhi Cabinet News: दिल्ली सरकार के गठन के साथ ही सीएम और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त और महिला एवं बाल विकास समेत अहम मंत्रालय हैं जबकि आशीष सूद दिल्ली के गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, प्रवेश साहिब सिंह को पीडब्ल्यूडी जैसा बड़ा मंत्रालय दिया गया है. बता दें कि जब अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बने थे तो उन्होंने अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखा था. 


रेखा गुप्ता की कैबिनेट


सीएम रेखा गुप्ता वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता, प्रशासनिक सुधार की जिम्मेदारी देखेंगी. इसके अलावा अन्य कोई भी विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास होगी. वहीं, प्रवेश साहिब सिंह के पास लोक निर्माण विभाग (PWD), विधान मामलों, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव को देखेंगे.


आशीष सूद को गृह, विद्युत, शहरी विकास (UD), शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. मनजिंदर सिंह सिरसा के पास खाद्य एवं आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग का प्रभार है. रविंदर सिंह (इंद्राज) को सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव का प्रभार दिया गया है.  कपिल मिश्रा विधि एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि डॉ. पंकज कुमार सिंह के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए जवाबदेह होंगे. 


केजरीवाल ने नहीं रखा था अपने पास कोई भी विभाग


अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई भी मंत्रालय नहीं रखा था. हालांकि जो विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए थे वह अरविंद केजरीवाल के पास थे. वित्त, लोक निर्माण, शिक्षा पर्यटन, योजना, भूमि एवं भवन, सतर्कता, सेवाएं, कला संस्कृति और भाषा जैसे अहम मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास थे. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद यह जिम्मेदारी आतिशी को दे दी गई थी.


जेल जाने के बाद बदले गए आप कैबिनेट के विभाग


गृह, स्वास्थ्य, जल, इंडस्ट्रीज, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, श्रम और रोजगार की जिम्मेदारी मार्च 2023 तक सत्येंद्र जैन के पास थी. उनके जेल जाने के बाद  सौरभ भारद्वाज के पास थी. गोपाल राय के पास विकास, सामान्य प्रशासन और पर्यावरण विभाग का प्रभार था. परिवहन, आय, कानून एवं न्याय, विधायी मामले, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सुधार का प्रभार कैलाश गहलोत के पास था. समाज कल्याण, एससी और एसटी सहयोगी, गुरुद्वारा चुनाव, महिला एवं बाल विकास प्रभार पहले राजेंद्र पाल गौतम और फिर 2022 में राज कुमार आनंद को दिया गया. मंत्री इमरान हुसैन के पास खाद्य आपूर्ति, वन और चुनाव विभाग था.


ये भी पढ़ें- Delhi CM: रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर राजस्थान और एमपी के सीएम की प्रतिक्रिया, कह दी बड़ा बात