Delhi New CM Name News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफे के बाद अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल का जवाब मंगलवार को 12 बजे मिल जाएगा. उससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हममें से कोई एक साथी मुख्यमंत्री बनेगा. वह विधायक भी हो सकता है, कोई मंत्री भी हो सकता है. 


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "ये सवाल ही नहीं है कौन मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठेगा. हम चाहते हैं कि जल्द चुनाव हो. मेरा नाम सीएम पद को लेकर चल रहा है, लेकिन मैं रेस में नहीं हूं. एलजी लगातार चुने हुए मुख्यमंत्री से लड़ रहे हैं." वहीं इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के चयन पर अरविंद केजरीवाल आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में हर नेता से सलाह-मशवरा कर रहे हैं.


सीएम आज एलजी को सौंप सकते हैं इस्तीफा
बता दें आज अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जहां दिल्ली के नए सीएम को चुना जाएगा. इसके बाद फिर अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बताया जा रहा है कि केजरीवाल के इस्तीफे से पहले विधायक दल के नेता और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम के नाम का ऐलान हो सकता है. 


इन नामों की चर्चा तेज
दिल्ली के सियासी गलियारों में सीएम पद के दावेदारों को लेकर जिन-जिन के नाम पर चर्चा है, उनमें सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी व मंत्री गोपाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.​ दरअसल, आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा ​था कि अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा. 



दिल्ली विधानसभा भंग क्यों नहीं किया गया? अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आतिशी ने बताई वजह