Delhi New CM Highlights: अरविंद केजरीवाल ने LG को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
Next Delhi CM Name Highlights: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई और इसी के साथ आतिशी दिल्ली की नई सीएम बन गई हैं.
LIVE
Background
Delhi New CM News Highlights: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी सियासी हलचल तेज है. आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. लंबी चर्चा और विधायकों की सहमति के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. अब वह अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि अगले चुनाव तक आतिशी की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.
15 सितंबर को अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान किया गया था. इसके बाद आज विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला किया गया कि दिल्ली की अगली सीएम आतिशी होंगी.
इससे पहले सोमवार (16 सितंबर) को सीएम आवास पर पीएसी की बैठक हुई, जिसमें मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. उस बैठक में भी संभावित नामों पर चर्चा की गई थी, जिन्हें आज विधायक दल की बैठक में पेश किया जाएगा. सीएम की रेस में आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत हैं.
अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के ऐलान के दौरान दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा था कि अगर जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर उन्हें जिताएगी. इसके बाद ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आकर बैठेंगे.
Delhi New CM Live: भरोसा है आतिशी पार्टी की उम्मीदों पर खड़ी उतरेंगीं- संजय सिंह
आतिशी को नया सीएम चुने जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "मुश्किल वक़्त में तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए एक ही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है अपने ईमानदार और संघर्षशील नेता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से फिर CM की कुर्सी बैठाना है. हमें भरोसा है आतिशी अरविंद केजरीवाल और पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी."
Delhi New CM Live: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आतिशी की प्रतिक्रिया
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने फर्जी आरोप लगाए गए. केंद्र की सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा गया. जेल में छह महीने रखा. सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया. केंद्र सरकार की एजेंसी पर तीखी टिप्पणी की. केंद्र सरकार की एजेंसी को पिंजरे में बंद तोता बताया. अरविंद केजरीवाल ने जो फैसला लिया वो शायद ही दुनिया के इतिहास में किसी ने फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए. वो दिल्ली की जनता की अदालत में जाएंगे. इसी के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. ये दिल्ली के लोगों के लिए दुख का क्षण है. पूरी दिल्ली के लोग उनके इस्तीफे से दुखी हैं. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने के लिए तैयार हैं.
Delhi New CM Live: आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा- गोपाल राय
सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. हमने पार्टी के फैसले से उपराज्यपाल को सूचित किया है.आतिशी की तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई है. एलजी से मांग की है कि जल्द से जल्द शपथ हो.
Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल ने LG को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Delhi New CM: थोड़ी देर में एलजी से मिलेंगे सीएम केजरीवाल
थोड़ी देर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी से मुलाकात करने पहुंचेंगे. यहां वो अपने पद से इस्तीफा देंगे. आतिशी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं.