Delhi New CM Highlights: अरविंद केजरीवाल ने LG को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

Next Delhi CM Name Highlights: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग गई और इसी के साथ आतिशी दिल्ली की नई सीएम बन गई हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 17 Sep 2024 05:30 PM
Delhi New CM Live: भरोसा है आतिशी पार्टी की उम्मीदों पर खड़ी उतरेंगीं- संजय सिंह

आतिशी को नया सीएम चुने जाने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "मुश्किल वक़्त में तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए एक ही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है अपने ईमानदार और संघर्षशील नेता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से फिर CM की कुर्सी बैठाना है. हमें भरोसा है आतिशी अरविंद केजरीवाल और पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी."


 

Delhi New CM Live: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आतिशी की प्रतिक्रिया

दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ने फर्जी आरोप लगाए गए. केंद्र की सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा गया. जेल में छह महीने रखा. सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया. केंद्र सरकार की एजेंसी पर तीखी टिप्पणी की. केंद्र सरकार की एजेंसी को पिंजरे में बंद तोता बताया. अरविंद केजरीवाल ने जो फैसला लिया वो शायद ही दुनिया के इतिहास में किसी ने फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए. वो दिल्ली की जनता की अदालत में जाएंगे. इसी के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. ये दिल्ली के लोगों के लिए दुख का क्षण है. पूरी दिल्ली के लोग उनके इस्तीफे से दुखी हैं. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने के लिए तैयार हैं.

Delhi New CM Live: आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा- गोपाल राय

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. हमने पार्टी के फैसले से उपराज्यपाल को सूचित किया है.आतिशी की तरफ से सरकार बनाने की दावेदारी पेश की गई है. एलजी से मांग की है कि जल्द से जल्द शपथ हो. 

Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा

अरविंद केजरीवाल ने LG को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Delhi New CM: थोड़ी देर में एलजी से मिलेंगे सीएम केजरीवाल

थोड़ी देर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी से मुलाकात करने पहुंचेंगे. यहां वो अपने पद से इस्तीफा देंगे. आतिशी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं.

Delhi New CM: आतिशी के सीएम बनने पर क्या बोले मनीष सिसोदिया?

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलेरी के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया और जनता की अदालत में जाने का ऐलान किया. चुनाव तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी आज आतिशी जी को दी गई है. उनके हिस्से में आज मुख्यत दो काम हैं-
 
1. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े से और पीएम मोदी के षड्यंत्र से बेहद आहत है. कई लोग रो रहे हैं और वो चाहते हैं कि अरविंद जी वापस सीएम बने. आतिशी को दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल जी को दोबारा दिल्ली का CM बनाना है.


2. अगले कुछ महीनों में दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए BJP, केजरीवाल द्वारा दी गई सुविधाओं को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेगी. फ्री बिजली बंद करने की कोशिश करेगी. स्कूल-अस्पतालों को ख़राब करने की कोशिश करेगी. फ़्री दवाई बंद करने की कोशिश करेगी. नालों व सीवर सफ़ाई का काम बंद करने की कोशिश करेगी."

Arvind Kejriwal Resignation Live: उपराज्यपाल वीके सक्सेना का बयान

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे उनसे मिलने आ रहे हैं. वहीं, आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

Atishi New CM Live: 'केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली की सरकार चलाऊंगी'

आतिशी ने आगे कहा, "अगले कुछ महीने की मुख्यमंत्री होने के नाते जब तक यह जिम्मेदारी मेरे ऊपर है, मेरा मकसद दिल्ली की जनता की सेवा करना रहेगा. आप मुझे बधाई मत देना मुझे माला नहीं देना क्योंकि दिल्ली का चहेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने वाला है. मैं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करूंगी."

Delhi New CM: सीएम बनने के बाद आतिशी की पहली प्रतिक्रिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. आतिशी ने कहा कि एक सामान्य परिवार की महिला को मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद की जिम्मेदारी दी गई, इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहती हूं. ऐसा केवल आम आदमी पार्टी में ही संभव है. 

Delhi New CM Live: आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर क्या बोली कांग्रेस

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जिन वादों के साथ आप सत्ता में आई थी, उसके विपरीत काम कर रही है. आप ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं कर रही है."

Delhi New CM Live: आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर क्या बोले पीयूष गोयल?

आतिशी के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से पार्टी का भाग्य नहीं बदलेगा. सीएम बदले से कुछ नहीं होने वाला है. 

Delhi New CM Live: आतिशी पर क्या बोले गोपाल राय?

दिल्ली की आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आतिशी को दिल्ली मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में आतिशी को अगला सीएम चुना गया है. आगामी विधानसभा चुनाव तक सीएम की कुर्सी की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी. 

Delhi New CM Live: मनोज तिवारी ने आतिशी को दी बधाई

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने नई मुख्यमंत्री आतिशी को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं, सड़कें टूटी हैं. बिजली-पानी के बिल बेतहाशा बढ़े हुए आ रहे हैं. बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है. टैंकर माफिया की दहशत लगातार जारी है, आतिशी को इन सब पर ध्यान देना चाहिए.

Delhi New CM Live: इन कारणों से आतिशी को चुना गया मुख्यमंत्री

आतिशी को इन कारणों से दिल्ली की मुख्यमंत्री चुना गया. माना जा रहा है कि वह एक महिला चेहरा हैं, उनका एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन बेहतरीन है. सीएम केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान उन्होंने दिल्ली को अच्छे से संभाला. मनीष सिसोदिया जब जेल में थे, तब आतिशी ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके अलावा, वह उपराज्यपास वीके सक्सेना के साथ मिलकर दिल्ली के विकास कार्य आगे बढ़ाने की क्षमता रखती हैं.

Delhi New CM Live: आतिशी कब लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ?

माना जा रहा है कि आतिशी जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं, ताकि दिल्ली में रुके हुए विकास कार्य निपटाए जा सकें. इसी के साथ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली को दो और मंत्री मिलेंगे, क्योंकि कैबिनेट में दो सीटें खाली हैं. 

Delhi New CM Live: दिल्ली को मिलीं नई मुख्यमंत्री

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. आप विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है कि आतिशी दिल्ली की अगली सीएम होंगी. 

Delhi New CM Live: आतिशी होंगी अगली मुख्यमंत्री

आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है. विधायक दल की बैठक में भी इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. अब आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन सकती है. 

Delhi New CM Live: दिल्ली को मिस सकती है महिला मुख्यमंत्री

सूत्रों की मानें तो दिल्ली को इस बार नए मुख्यमंत्री के तौर पर एक महिला सीएम मिल सकती हैं.

Delhi New CM Live: पीएसी के बैठक में इस नाम को मिला बहुमत

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स की कमेटी में ज्यादातर विधायकों ने आतिशी का नाम सुझाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में भी आतिशी के साथ कुछ और नाम पेश किए जाएंगे.

Delhi New CM: प्रदीप भंडारी का सीएम केजरीवाल पर आरोप

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक डमी को सीएम बना रहे हैं. उन्होंने जनता के पैसे से अपना बंगला बनाया है. 

Delhi New CM: 'कुछ देर में सब क्लियर हो जाएगा'- कैलाश गहलोत

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि विधायक दल की मींटिग में आज चर्चा होगी. पार्टी का निर्णय होगा कि कौन सीएम बनेगा. अभी सब क्लियर हो जाएगा.

Delhi New CM: 10 दिन बाद दिल्ली विधानसभा सत्र

दिल्ली में सियासी हलचल के बीच 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा सत्र की घोषणा की गई है. आने वाले 10 दिन में दो दिवसीय विधानसभा सत्र चलेगा.

Delhi New CM Live: सीएम आवास पहुंचे ये विधायक

दिल्ली में आप विधयाक दल की बैठक से पहले प्रलाद सिंह साहनी, राकेश गुप्ता, महिंदर यादव भी पहुंच गए हैं. इसके अलावा, ऋतु राज और जरनैल सिंह भी सीएम आवास पर हैं. 

Arvind Kejriwal Resignation Live: गोपाल राय का बड़ा बयान

दिल्ली के मंत्री और आप विधायक गोपाल राय विधायक दल की बैठक के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ''विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा समर्थन नहीं देती और जिता नहीं देती, तब तक वह सीएम नहीं रहेंगे. तब तक पार्टी सीएम चुनेगी और सरकार उसी के नेतृत्व में काम करेगी. दिल्ली में एक बार फिर सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी."

Delhi New CM: दुर्गेश पाठक और संजय सिंह भी पंहुचे

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक से पहले राज्यसभ सांसद संजय सिंह और पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक भी पहुंच गए हैं. 

Delhi New CM Live: सीएम आवास पर पहुंचीं आतिशी

सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक से पहले आप सरकार में मंत्री आतिशी भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गई हैं. जल्द ही बैठक में चर्चा के बाद दिल्ली के सीएम के नाम का ऐलान होगा. 

Delhi New CM Live: अरविंद केजरीवाल पर प्रियंका कक्कड़ का बयान

आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की जनता से कहा है कि बीजेपी की बातों पर ध्यान न दें. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का विकास किया है. जल्द से जल्द सीएम के नाम का ऐलान होगा.

Delhi New CM Live: मनीष सिसोदिया पहुंचे सीएम आवास

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले मनीष सिसोदिया सीएम आवास पहुंच गए हैं. एक घंटे में विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर चर्चा होनी है. 

Delhi New CM Live: अरविंद केजरीवाल पर वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान

सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पार्टी का चेहरा बदलेंगे, अपना चाल और चरित्र नहीं बदल लेंगे. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. अब वह मजबूरी के तहत इस्तीफा दे रहे हैं. 

Arvind Kejriwal Resignation Live: सियासी हलचल के बीच CM केजरीवाल का पोस्ट

दिल्ली में अविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो चुकी है और अगले दो घंटे में नए मुख्यमंत्री का ऐलान होना है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."

Delhi New CM Live: 'मैं सीएम पद की रेस में नहीं'- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली की आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम में से कोई एक साथी मुख्यमंत्री बनेगा. वह विधायक भी हो सकता है, कोई मंत्री भी हो सकता है. ये सवाल ही नहीं है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा. हम चाहते हैं कि जल्द चुनाव हों. मेरा भी नाम सीएम पद को लेकर चल रहा है लेकिन मैं रेस में नहीं हूं."

Arvind Kejriwal Resignation Live: अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे ने क्या कहा था?

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा था कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से पहले ही मना किया था कि सियासत में न जाएं. समाज सेवा करने में ज्यादा खुशी मिलती है, वही करना चाहिए.

Delhi New CM Live: 'डमी सीएम देने जा रही आप'- बीजेपी

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, "आज आम आदमी पार्टी दिल्ली को डमी सीएम देने जा रही है. चेहरा कोई और होगा, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जवाब मिल गया है. आप जितनी कवायद कर लीजिए, दिल्ली की जनता आपको जीताने वाली नहीं है."

Delhi New CM Live: आज 12 बजे होगा नए सीएम का ऐलान

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. सुबह 11.30 बजे विधायक दल की बैठक के बाद दोपहर 12.00 बजे तक सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. 

Arvind Kejriwal Resignation Live: अरविंद केजरीवाल ने जेल में क्यों नहीं दिया था इस्तीफा?

इस सवाल का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी का इरादा यही था कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली में सत्ता पलटने की कोशिश करे. यही कोशिश झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद की गई थी. अगर ये दिल्ली में इस प्रयोग में सफल हो जाते तो आगे ममता बनर्जी, एमके स्टॉलिन और भगवंत मान के साथ भी यही करते. ऐसा नो हो और लोकतंत्र बचाया जा सके, इसलिए अरविंद केजरीवाल ने जेल से इस्तीफा नहीं दिया. 

Arvind Kejriwal Resignation Live: शाम 4.30 बजे इस्तीफा सौंप सकते हैं सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल शाम 4.30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है.

Delhi New CM Live: सीएम पद के लिए इन नेताओं का नाम आगे

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के लिए जिन नेताओं का नाम चर्चा में सबसे ज्यादा है, उनमें आतिशी, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय हैं. ये सभी केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से संभाल रहे हैं. 

Arvind Kejriwal Live: हरियाणा चुनाव पर मुख्य फोकस

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद उनका पूरा फोकस आगामी हरियाणा चुनाव पर रहेगा. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही है. पहले संभावना थी कि यहां कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी.

Delhi New CM Live: दिल्ली में विधायक दल की बैठक

दिल्ली में मंगलवार सुबह 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के संभावित नाम पेश किए जाएंगे. इसको लेकर आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने बीते दिन ही वन-टू-वन चर्चा कर के नाम फाइनल कर लिए थे. विधायकों की सहमति के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा. 

Arvind Kejriwal Resignation Live: अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से समय मांगा है. उन्हें आज मिलने का समय दिया गया है. 

बैकग्राउंड

Delhi New CM News Highlights: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी सियासी हलचल तेज है. आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. लंबी चर्चा और विधायकों की सहमति के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है. अब वह अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि अगले चुनाव तक आतिशी की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.


15 सितंबर को अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान किया गया था. इसके बाद आज विधायक दल की बैठक हुई,  जिसमें ये फैसला किया गया कि दिल्ली की अगली सीएम आतिशी होंगी. 


इससे पहले सोमवार (16 सितंबर) को सीएम आवास पर पीएसी की बैठक हुई, जिसमें मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. उस बैठक में भी संभावित नामों पर चर्चा की गई थी, जिन्हें आज विधायक दल की बैठक में पेश किया जाएगा. सीएम की रेस में आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के ऐलान के दौरान दिल्ली की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा था कि अगर जनता उन्हें ईमानदार मानती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत देकर उन्हें जिताएगी. इसके बाद ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आकर बैठेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.