Delhi Corona Case Today: दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में यहां 4099 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही एक शख्स की इससे मौत भी हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,986 हो गई है. 


इतनी है एक्टिव मरीजों की संख्या
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.46 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,509 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10,986 हैं. 


दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25100 मरीजों की मौत हुई है.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.


नए साल में अब तक 9 हजार से ज्यादा केस
वहीं कल दिल्ली में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा एक जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2716 केस दर्ज किए गए थे. इस साल कोरोना के करीब साढ़े नौ हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें


Gurgram Corona Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 7 महीने में कल सबसे ज्यादा केस


Delhi News: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले सावधान! दिल्ली में दो दिन में हुए करीब 2 करोड़ के चालान