Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना केस ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड, ओमिक्रोन के खतरे के बीच राजधानी में नहीं दिख रही सावधानी
Corona In Delhi: रविवार को दिल्ली में कोरोना के 107 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 50 लोग ठीक भी हुए हैं.
National Capital Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच रविवार को पिछले 6 महीनों में कोविड के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. दरअसल रविवार को दिल्ली में कोरोना के 107 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 50 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 0.17 फीसदी हो गया है.
फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 540 है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 25 जून को 115 केस सामने आए थे. वहीं रविवार को दस दिनों के बाद कोविड से किसी मरीज की जान गई. ज्ञात हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोमवार को एक बैठक आयोजित कर कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करेगा.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
एक तरफ ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए जहां आगामी कुछ दिनों को सरकार काफी जोखिम भरा मान रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में लापरवाह बनी भीड़ ओमिक्रॉन के लिए सुपर स्प्रैडर बन सकती है. हालात कुछ ऐसे हैं कि भीड़ वाली जगहों पर लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं और न ही मास्क को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में सरकार को इस लापरवाही को लेकर तुरंत कोई कदम उठाना होगा, ताकि तीसरी लहर के संभावित खतरे को कम किया जा सके.
ओमिक्रॉन को लेकर ये है अपडेट
ओमिक्रोन मामलों की बात करें तो देश में रविवार को कुल मामले 157 हो गए हैं. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (15), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रोन के मामलों का पता चला है.
यह भी पढ़ें-