Delhi School Reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने का प्लान तैयार कर लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई. इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान एसओपी के तहत खुलेंगे और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करेंगे. स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे. कहा गया कि जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें बीते दिनों 1600 अभिभावकों ने कहा था कि स्कूल बंद होने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है ऐसे में स्कूल खोल दिए जाएं. अभिभावकों की इस मांग का खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी समर्थन किया था.
Night Curfew हटा नहीं लेकिन...
इसके अलावा DDMA की बैठक में दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. बताया गया कि DDMA ने दिल्ली में कार्यालयों को 100% उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी है.
उधर, DDMA की बैठक में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं हटाने का फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हालांकि समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है. मतलब अब से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू होगा.
दिल्ली में क्या है कोरोना का हाल?
गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2668 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत भी हो गई. इस दौरान कोरोना से 3895 लोग ठीक हुए हैं. नए केस रिपोर्ट किए जाने के बाद दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या घट कर 13 हजार 630 हो गई है.
उधर दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3028 नए मामले सामने आए थे. वहीं कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौतें हुई थी. बुधवार को एक्टिव केस 14 हजार 870 थे और पॉजिटिविटी दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 2683 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे.
Delhi News: फरवरी महीने में नहीं है एक भी सरकारी छुट्टी, जानिए साल 2022 में कितनी है छुट्टियां