दिल्ली में कल हुई डीडीएमए और राज्य सरकार की मीटिंग के बाद स्कूलों और कॉलेजों को फिर खोलने का फैसला सुनाया गया. बैठक के बाद दिल्ली के लिए नई कोविड गाइडलाइंस जारी की गईं और इसी क्रम में ये भी साफ किया गया कि स्कूल और कॉलेज कब से और कैसे खुलेंगे. इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना है और कैसे स्कूलों में भीड़ इकट्ठी न हो इसे मैनेज करना है जैसी कई चीजें शामिल हैं. जानते हैं दिल्ली में क्या हैं स्कूलों और कॉलेजों के लिए कोरोना गाइडलाइंस और कब से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल.


नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुलने की तारीख –


नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके पहले क्लास नौ से बारह तक के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा. अब स्कूलों में पचास प्रतिशत क्षमता वाला फैसला भी लागू नहीं होग जिसमें एक बार में केवल आधी क्षमता के साथ छात्रों को स्कूल बुलाने की बात कही गई थी.


नौंवी से बाहरवीं के स्कूल खुलने की तारीख –


क्लास नौंवी से बारहवीं तक के लिए स्कूल 07 फरवरी से खोले जाएंगे. पहले सेकेंडरी क्लासेस को स्कूल बुलाया जाएगा उसके बाद प्राइमरी क्लास स्कूल आएगा. इस दौरान सभी कोविड नियमों का ठीक से पालन किया जाएगा.


ऑनलाइन क्लासेस भी रहेंगी जारी –


स्कूल खुलने के बावजूद ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं की जाएंगी. इस प्रकार जो छात्र जिस माध्यम से चाहे उस माध्यम से क्लास ज्वॉइन कर सकता है. कुल मिलाकर स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की क्लासेस की सुविधा होगी.


इसी तरह 7 फरवरी से कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट भी कोविड नियमों के साथ खोल दिये जाएंगे. इनमें अब ऑनलाइन क्लासेस नहीं होगी.


इन बातों का रखें ध्यान –


दिल्ली के स्कूलों में प्रवेश से पहले सभी टीचर्स का वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. इसके साथ ही वे छात्र जो वैक्सीन के लिए पात्र हैं उनका वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है. इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा. 


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: इन राज्यों के कई विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर लास्ट डेट तक सारे डिटेल्स 


Schools Reopening New Guidelines: स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी