Delhi New LG: दिल्ली में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति के बाद सीएम केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Delhi New LG Vinai Kumar Saxena: विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. वे अनिल बैजल की जगह लेंगे.
Delhi News: विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को सोमवार को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए उनका स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा."
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2022
इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की. वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं. भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं."
विनय कुमार सक्सेना अनिल बैजल की जगह लेंगे. अनिल बैजल ने 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारत के राष्ट्रपति को श्री विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है.' गौरतलब है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.