Delhi News: विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को सोमवार को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए उनका स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा."






इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की. वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं. भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं."


Delhi Lieutenant Governor: जानें- कौन हैं विनय कुमार सक्सेना जिन्हें बनाया गया है दिल्ली का नया उपराज्यपाल?


विनय कुमार सक्सेना अनिल बैजल की जगह लेंगे. अनिल बैजल ने 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'भारत के राष्ट्रपति को श्री विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है.' गौरतलब है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.


Delhi Metro News: दिल्‍ली मेट्रो में स्‍मार्ट कार्ड का इस्‍तेमाल बढ़ा, इस साल अबतक 78 फीसदी रहा आंकड़ा