AAP MLAs Meet Delhi LG: आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) से मुलाकात की. उपराज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार का पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. 'आप' के विधायकों ने उपराज्यपाल से दिल्ली में संवैधानिक शक्तियों के विभाजन में हस्तक्षेप नहीं करने की अपील की. बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के साथ सहयोग का आश्वासन दिया.
'आप' नेता दिलीप पांडे ने कहा, "हमने उपराज्यपाल से अपील की कि उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ संविधान ने दिल्ली में जिम्मेदारियों के विभाजन की कुछ सीमाओं का सीमांकन किया है... हमने उपराज्यपाल को नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली पुलिस की कमियों से भी अवगत कराया.’’ पांडे ने कहा कि केंद्र की एजेंसियों के कारण दिल्ली कानून-व्यवस्था की समस्या और कचरा प्रबंधन संकट का सामना कर रही है. उन्होंने कहा "उपराज्यपाल ने हमें एमसीडी, डीडीए और दिल्ली पुलिस को पटरी पर लाने का आश्वासन दिया है."
'आप' विधायक आतिशी ने लगाए थे ये आरोप
'आप' विधायक संजीव झा ने कहा कि उपराज्यपाल ने प्रणाली के बारे में और जानने की इच्छा व्यक्त की क्योंकि वह यहां नए हैं. उन्होंने कहा "हमने उन्हें बताया कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं और यदि आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में जाएंगे तो देखेंगे कि निगम की सड़कें गड्ढों और कचरे से अटी पड़ी हैं." गौरतलब है कि दिन में 'आप' विधायक आतिशी ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश जारी किए.