Delhi News: दिल्ली के नए एलजी के सामने होंगी कई चुनौतियां, जानें- कब होगा Vinai Kumar Saxena शपथ ग्रहण
दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर विनय सक्सेना गुरुवार यानी कल शपथ ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि नए उपराज्यपाल के स्वागत के लिए कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हुई है.
Vinai Kumar Saxena: अनिल बैजल के इस्तीफे देने के बाद विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के उपराज्यपाल की कुर्सी सौंपी गई है. हालांकि अभी तक विनय कुमार सक्सेना ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है लेकिन उनके लिए कई चुनौतियां पहले से ही स्वागत करने के लिए तैयार खड़ी हैं. चलिए जानते हैं नवनियुक्त उपराज्यपाल को किन-किन चुनौतियों का सामना करना होगा.
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सामंजस्य बैठाना होगा बड़ी चुनौती
विनय कुमार सक्सेना ऐसे समय में दिल्ली के उपराज्यपाल बने हैं जब यहां की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच ठनी हुई है. दरअसल कई मुद्दों पर दोनों एक दूसरे के विरोधी हैं. ऐसे हालात में नए एलजी के लिए जहां नगर निगम के एकीकरण को सफल बनाने की बड़ी चुनौती होगी तो इनके बीच केद्र और दिल्ली सरकार के बीच सामंजस्य बैठाना भी कम मुश्किल नहीं होगा.
दिल्ली सरकार से तालमेल बैठाना होगी चुनौती
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि निवर्तमान एलजी अनिल बैजल का दिल्ली सरकार से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. उनका पूरा कार्यकाल केजरीवाल सरकार के साथ मतभेदों के बीच गुजरा. अधिकांश मामलों में दोनों की राय एक दूसरे से इतर ही रही है. यहां तक कि एक बार तो बैजल के खिलाफ खुद सीएम केजरीवाल राजनिवास में धरने पर बैठ गए थे. ऐसे हालात में नए उपराज्यपाल विनय सक्सेना की राह भी मुश्किल से भरी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
MCD के एकीकरण की प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध तरीके से पूरी करना है बड़ी चुनौती
खादी एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन (KVIC) के चेयरमैन के तौर पर अपना लोहा मनवाने वाले विनय सक्सेना के सामने एक बड़ी चुनौती ये भी होगी कि एमसीडी के एकीकरण की प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो. नगर निगम की आर्थिक हालत सुधारने के लिए भी नए उपराज्यपाल को कई अहम फैसले लेने होंगे. इनके अलावा जनप्रतिनिधि न होने के चलते अधिकारी आम जनता से जुड़े मामलों व समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करें ये भी उपराज्यपाल के समक्ष बड़ी चुनौती होगी.
दिल्ली के मास्टर प्लान 241 पर भी ध्या देना होगा
इतना ही नहीं दिल्ली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष होने के चलते उपराज्यपाल को इससे जुड़े मसलों पर भी ध्यान देना होता है. ऐसे में नवनियुक्त उपराज्यपाल को दिल्ली के मास्टर प्लान 241 पर भी काफी ध्यान देना होगा. इस प्लान को अंतिम रूप देने की पूरी जिम्मेदारपी नए उपराज्यपाल के कंधों पर ही होगी.
कल उपराज्यपाल की शपथ ग्रहण करेंगे विनय सक्सेना
बता दें कि दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय सक्सेना गुरुवार को सुबह 11 बजे राजधानी के 22वें एलजी के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास मे होगा. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रीमंडल के सदस्य सहित विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के सभी सासंद व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. उपराज्यपाल को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें