Delhi News: दिल्ली में यमुना पार करने के लिए रोपवे या केबल बनेगा. नए साल पर दिल्ली वासियों को प्रदूषण मुक्त सफर का तोहफा होगा. रोपवे परियोजना से कई फायदे होने वाले हैं. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, सड़कों पर गाड़ियों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी और कम दूरी के लिए पैदल चलने की आदत पड़ेगी. परियोजना से राजधानी में पब्लिक ट्रासंपोर्ट का एक और विकल्प भी मिलेगा. साथ ही, नदी पार आने जाने के लिए यह नॉन पॉल्युटिंग ट्रांसपोर्ट होगा जो बस और मेट्रो से जुड़ा होगा.
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को साइट ढूंढने का सर्वे करने और रोपवे के लिए इंस्टॉलेशन की एक महीने में रिपोर्ट सौपने को कहा है. डीडीए को यमुना किनारे बने मेट्रो स्टेशन के आसपास जगह तलाशने को कहा गया है ताकि लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने में आसानी हो. परियोजना के तहत, यमुना नदी पर एक रोप-वे या केबल-वे बनाया जाएगा, जो लोगों को नदी के दोनों किनारों पर स्थित स्थानों तक पहुंचाएगा.
नए साल पर दिल्ली वालों को मिला बड़ा तोहफा
इस रोपवे पर चलने वाली केबल कारें लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाएंगी. दिल्ली के लोगों को एक नए और सुविधाजनक तरीके से यमुना नदी पार करने का मौका मिलेगा. परियोजना से ना केवल लोगों को गंतव्यों तक पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि प्रदूषण का स्तर भी कम होगा और लोगों का समय के साथ पैसा भी बचेगा.
DDA को एक महीने में रिपोर्ट सौंपने का आदेश
एक महीने में प्रीलिमिनरी रिपोर्ट मिलने के बाद परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाएगा. परियोजना को अमल में लाने के लिए डीडीए को एक महीने में रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-
अवैध कारोबारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, शराब की बड़ी खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार