Delhi Anti Drinking Point: नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी दिल्ली में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. इसी बीच स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन- II एसएस यादव ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि लापरवाही से और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन- II ने कहा कि नए साल पर राजधानी में 125 एंटी ड्रिंकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे और इन पर पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी. वहीं लगभग 45 ट्रैफिक- हाई पॉइंट की पहचान की गई हैं जहां नए साल के जश्न के मद्देनजर अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
इससे पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और हौज खास समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके साथ ही 31 दिसंबर की शाम को लेकर राजधानी में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं नए साल के जश्न को लेकर राजधानी में मोबाइल पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया है और इसके साथ ही टर्मिनलों पर बसों की जांच शुरू की गई है. पुलिस ने कहा कि आसपास के राज्यों से अवैध शराब की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, रात में बिना किसी काम के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी में हो रही है मॉक ड्रिल
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजार सहित भारी भीड़ वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में भी महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा मॉक ड्रिल भी की जा रही है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अपनी तैयारियों की जांच हो सके. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छेड़छाड़ या महिलाओं को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने अपने कर्मचारियों को बस टर्मिनलों, रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीमें राजधानी में महत्वपूर्ण पहचान किए गए फुटपाथ इलाकों में भी तैनात की जाएंगी.
Delhi Dog Killing: दिल्ली में बेजुबान कुत्तों के साथ क्रूरता, हत्या कर पेड़ पर लटकाया शव, केस दर्ज