Electric Vehicle Charging Station in Delhi: दिल्ली (Delhi) में 27 जून तक प्रमुख स्थानों पर 100 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) स्थापित किए जाएंगे. ऊर्जा मंत्री (Power Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने आज बताया कि 100 में से 71 मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर लगाए जाएंगे. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेशन केंद्र के इस्तेमाल करने का चार्ज 2 रुपए प्रति यूनिट होगा. ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि देश में सबसे कम दर होगा. सत्येंद्र जैन ने कहा, "चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (Public Private Partnership Mode) पर किया जाएगा."


पब्लिक प्राइवेट साझेदारी मोड पर काम


टेंडर के मुताबिक, जमीन, केबलिंग और ट्रांसमिशन ढांचा सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाएगा और सामान और मानव संसाधन कंपनी उपलब्ध कराएगी. टेंडर का चयन सबसे कम सर्विस चार्ज के आधार पर किया गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तीन महीनों में शुरू हो जाएंगे. समझौते पर दस्तखत 8 अप्रैल तक कर लिए जाएंगे और 27 जून तक शुरू हो जाएंगे.


Delhi News: दिल्ली में लोकनायक हॉस्पिटल का नया ब्लॉक जल्द बनकर तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?


100 और ई वाहन चार्जिंग स्टेशन बनेंगे


डायलॉग एंड डेवलपमंट कमिशन के वाइस चेयरपर्सन जसमीन शाह का कहना है कि दिल्ली में 400 चार्जिंग प्वॉइंट्स हैं और उसे निजी कंपनियां और सरकार संचालित कर रही हैं. उन्होंने कहा, "अब इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन 500 हो जाने से संख्या जल्द ही दोगुनी हो जाएगी." शाह ने बताया कि 100 स्थानों का चयन राजधानी में वैज्ञानिक सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है. 


Delhi News: कोरोना से मौत के झूठे दावे पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, इसे सौंपी जा सकती है जांच