Delhi News: दिल्ली चिड़ियाघर परिसर से कम से कम पूरी तरह से विकसित 11 चंदन के पेड़ चोरी हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी खामी का संकेत देता है. वहीं चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. यह घटना उस घटना के करीब महीने बाद आई है जब जंगली कुत्ते चिड़ियाघर परिसर में दाखिल हो गए थे और दो लुप्तप्राय हिरणों सहित तीन हिरणों को मार डाला था.


चिड़ियाघर के एक सूत्र ने कहा कि लगभग आठ अज्ञात हथियारबंद लोग गुरुवार को तड़के सुंदर नर्सरी के साथ चारदीवारी के ऊपर कंटीले तारों की बाड़ को काटकर चिड़ियाघर परिसर में घुस गए. सूत्र ने कहा कि लोगों ने निदेशक के आवास के पास पूरी तरह से विकसित चंदन के पेड़ों को काट लिया और अजीमगंज सराय के एक हिस्से में लगे आठ पेड़ काट ले गए, जो दिल्ली चिड़ियाघर के अंतर्गत आने वाले जंगल में पड़ता है. यह पेड़ करीब 30-35 साल पहले लगाए गए थे. अब उनमें से चार से पांच ही बचे हैं.


पिछसी साल चोरी हुआ था ब्राजील का तोता
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. दिल्ली चिड़ियाघर से चंदन की लकड़ी चोरी होने के बाद चिड़ियाघर के अधिकारी सकते में आ गए हैं. इस तरह चिड़ियाघर से चोरी का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि पिछले साल सितंबर में अमेजॉन के जंगलों (ब्राजील) का तोता भी गायब हुआ था. यह तोता बेंगलुरु चिड़ियाघर से लाए गए 38 पक्षियों में शामिल था. यह तोता चिड़ियघर के पिंजरे से गायब हो गया था. इस प्रजाति के एक जोड़े तोते की कीमत करीब 15 हजार बताई जाती है.



 यह भी पढ़ें:  Petrol Diesel Price: रविवार के दिन जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का नया भाव, जानें आपके शहर में क्या है प्राइस?