Delhi News: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के बाहर ब्लैक में स्मार्ट कार्ड बेच रहे थे DMRC के दो कर्मचारी, अब हुआ ये एक्शन
Delhi DMRC News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दो कर्मचारियों को अवैध रूप से स्मार्ट कार्ड बेचते और रिचार्ज करते रंगे हाथों पकड़ा है, जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए नौकरी से निकाल दिया गया.
Delhi News: दिल्ली में डीएमआरसी ने कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर कस्टमर केयर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले दो कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है. इन दोनों कर्मचारियों पर छूट पे मेट्रो कार्ड बेचने और गैरकानूनी ढंग से रिचार्ज करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. दोनों कर्मचारियों में से एक को डीएमआरसी द्वारा पकड़ा गया है, इसके अलावा अन्य दूसरे को डीएमआरसी के बाहर की जांच एजेंसी की मदद से दबोचा गया है.
डीएमआरसी प्रशासन ने एबीपी न्यूज से इस मामले को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि "डीएमआरसी के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से इन दोनों कर्मचारियों पर नजर रखे हुए थे. वहीं बुधवार को दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर इन्हें 23 स्मार्ट कार्ड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए डीएमआरसी की तरफ से एक एफआईआर भी दर्ज किया गया है."
डीएमआरसी ने की यात्रियों से अपील
इस मामले को लेकर डीएमआरसी की तरफ से तत्काल कार्रवाई की गई और मेट्रो यात्रियों से भी एक अपील की गई है कि यात्री हमेशा मेट्रो स्टेशन से ही मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदें. बाहरी परिसर के किसी भी व्यक्ति से मेट्रो कार्ड न खरीदें. मेट्रो कार्ड और टोकन आधिकारिक तौर पर मेट्रो स्टेशन के काउंटर से बेचे जाते हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की सौगात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने दी थी. 24 दिसंबर 2002 को अटल बिहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आज दिल्ली मेट्रो रेल सेवा राजधानी और एनसीआर के लोगों की जिंदगी का आधार बन चुकी है.